एक ओर जहाँ करसोग में आजकल फिर से बेसहारा गोवंशों की बढ़ती हुई तादात आमजन के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है वहीं करसोग में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका पशुप्रेम समाज के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत है। मार्क सोशल फाउंडेशन की टीम की नज़र जैसे ही लोअर करसोग के ग्राम पंजराट के स्थायी निवासी "श्री चेत राम जी" की गौ सेवा की तरफ पड़ी तो प्रेरित होकर समाज को एक संदेश देने की तरफ कदम बढ़ाया।संस्था संचालक लक्ष्य शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजराट निवासी श्री चेत राम जी की गाय वर्ष 2009 से पोलियो से ग्रस्त है और उन्होंने इसके उपचार के लिए हर संभव प्रयास किया किन्तु बीमारी के काफी बढ़ जाने के कारण सफल नहीं हो सके।गाय की अगली दोनो टांगें पैरालाईजड़ हैं जिस कारण वह अपनी पिछली दो टांगों के सहारे ही खड़ी रह पाती है या बैठ पाती है।लगभग पिछले 15 सालों से श्री चेत राम जी तन मन धन से और निस्वार्थ भाव से गौ माता की सेवा कर रहे हैं। उनका कहना है की गौ माता सर्वपूजनीय है, इसके दूध,घी और माखन से हमारी वंशावली पलती आयी है।इसके गोबर से हमारी फसलें उपजती है।इसकी मौजूदगी मात्र से परिवार में शांति और खुशहाली का माहौल होता है। जब तक जीवित हूँ मैं गौ माता की सेवा तन और मन से करता रहूंगा। श्री चेत राम जी और उनके सम्पूर्ण परिवार से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और खासकर उन दरिंदों को तो जरूर इनसे सीख लेनी चाहिए जिनकी वजह से गोवंश आज सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Comments
Post a Comment