[GridLayout]
×

मंडी: शादी करने निकला दूल्हा हुआ ठगी का शिकार।

मंडी जिला में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं के लुहार्वी पंचायत के बरोटा के रहने वाले जयपाल बारात सहित नेरचौक में शादी के लिए पहुंचे तो वहां पर ना ही मंडप मिला और ना ही दुल्हन। दूल्हे के पिता प्रेम सिंह ने बताया के बेटे की शादी करवाने के लिए एक व्यक्ति ने उनसे ₹70000 खर्च की बात कही। प्रेम सिंह ने उसी वक्त उसे ₹2000 नगद दिए और बाकी के पैसे बाद में देने की बात कही इस बात पर उस व्यक्ति ने प्रेम सिंह की बात किसी अश्वनी नाम के व्यक्ति से करवाई। जिसके चलते वे उस व्यक्ति से मंडी में मिलने भी गए वहां पर उपरोक्त व्यक्ति ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की। पीड़ित का कहना है की लड़की की फोटो अपने फोन पर दिखाई गई और फोन पर ही बात करवाई गई। प्रेम सिंह ने अश्वनी को 55 हजार नगद और 55,000 उसके बैंक खाते में जमा करवाए। 

फिर आया शादी का दिन  जब बारात नेरचौक पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। दूल्हे के पिता प्रेम सिंह ने जब अश्वनी को फोन किया तो अश्वनी ने कहा कि दुल्हन के पिता की मौत हो गई है और वह सब वापस आ गए हैं। इस बात पर जब प्रेम सिंह ने उनके द्वारा दी गई राशि को जब वापस मांगा तो अश्वनी आनाकानी करने लगा जिस पर प्रेम सिंह ने घुमारवीं थाना में इस बात की शिकायत करवाई पुलिस ने प्रेम सिंह के कहने पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Comments