शक्ति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के द्वार राजीव डोगरा को उनके द्वारा किए जा
रहे शिक्षण तथा साहित्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
नेशनल अवॉर्ड 2021 देकर सम्मानित किया गया। शक्ति फाउंडेशन द्वारा कलाम जी
की जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस
कार्यक्रम में डॉ विजय कुमार शाह पद्मश्री अवॉर्डी महाराष्ट्र,मुख्य अतिथि
डॉ ओम प्रकाश ( कृषि वैज्ञानिक मिजोरम),अति विशिष्ट अतिथि श्री संदीप
द्विवेदी इनोवेटिव ऑफीसर कॉउंसिल ऑफ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश
(डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्मेंट ऑफ उत्तर प्रदेश ),डॉ.पंकज
मौर्य कृषि वैज्ञानिक आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज
गोण्डा उत्तर प्रदेश,वक्तागण शामिल हुए और उन्होंने देश के विभिन्न
क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल
अवॉर्ड 2021 देकर सम्मानित किया राजीव के साथ डॉ छाया कुमारी कर्नाटक,पाशी
राम मांगल गुरुग्राम(हरियाणा),कृति कृष्णा पांडा उड़ीसा,सतीशकुमार पुंजाभाई
प्रजापत गुजरात,प्रमोद कुमार"सत्यधृत"
पिनगवां(नूहं)हरियाणा, जेनेटबेन वि सोलंकी गुजरात,जशप्रीत मोहन सिंह
पंजाब,डॉ कृष्णा जोशी,संध्या शुक्ला मध्यप्रदेश, कोठा रवींद्र,
तेलंगाना,कट्टुबड़ी आन्ध्र प्रदेश,सुबोध रंजन राजस्थान,यशवंत कुमार ध्रुव
छत्तीसगढ़,सहित कई लोगों को ऑनलाइन अब्दुल कलाम नेशनल अवार्ड 2021 से
सम्मानित किया जायेगा।
Comments
Post a Comment